Breaking News

प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के नए प्रयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा और युवा भविष्य खतरे में : राहुल गांधी

rahul gandhi, agniveer yojna, rahul gandhi,agniveer,agneepath yojana,priyanka gandhi,rahul gandhi on agniveer,agniveer yojana,rahul gandhi on agnipath scheme,rahul gandhi latest news,protest against agniveer,indian airforce agniveer,sonia gandhi,rahul gandhi on agnipath,rahul gandhi live,agniveer news,agneepath yojna,agniveer scheme,rahul gandhi tweet,rahul gandhi speech,rahul gandhi on agneepath scheme,agniveer indian army,army agniveer yojana

नई दिल्ली।
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से सवाल खड़े किए हैं। अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका यह प्रयोग राष्ट्रीय सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक है।

राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ करेगी, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में हर साल 60 हजार सैनिक रिटायर्ड होते हैं, लेकिन मुश्किल से तीन हजार पूर्व सैनिकों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि साठ हजार सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ तीन हजार को सरकारी नौकरी मिल रही है। चार साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा। प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।

No comments