Breaking News

जागेश्वर महादेव का गंगा जल से किया अभिषेक

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा श्री जागेश्वर महादेव सेवा समिति अजमेर की ओर से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लोक टॉवर के पास स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे सावन महोत्सव 2018 के अंतर्गत मंदिर महंत महावीर प्रसाद के सानिध्य में श्री जागेश्वर महादेव मंदिर मे आज सावन माह के अंतिम सोमवार को गंगा जल से अभिषेक किया गया। 

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल और उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता के अनुसार प्रातः 7 बजे महादेव का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद प्रातः 9 बजे जागेश्वर महादेव का हरिद्वार से लाये गए पवित्र गंगा जल से रुद्री  पाठ और वैदिक मंत्रोचार के साथ अभिषेक किया गया और श्री जागेश्वर महादेव का सिंदूर से नयनाभिराम श्रृंगार कर आरती करी गयी। 

इस अवसर पर मुकेश गर्ग, के के शर्मा, अशोक कुमार, जय गोयल, राहुल गोयल, कमल कुमार, देवीशंकर रंगा, सुरेंद्र शर्मा, मयंक गुप्ता, दिनेश गोयल, प्रेम सिंह, कुंज बिहरी सहित सभी संस्था सदस्यों ने पूजन किया।

No comments