Breaking News

सिख एवं सिंधी समाज ने सीएम को धार्मिक उत्सवो के लिए दिया निमंत्रण

जोधपुर। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जोधपुर सिख समाज व सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने सीएम से मुलाकात कर समाज के आगामी धार्मिक उत्सव गुरूनानक देव के 550 वे पर्व, देव  झूलेलाल के चेटीचंड उत्सव व संत नामदेव मेले का निमंत्रण पत्र, व पेम्पलेट, सरोपा, स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

इस अवसर पर सिख समाज के  जगदेवसिंह खालसा, हरजीतसिंह भूटानी, जितेन्द्र सिंह बत्रा, गुस्चरणसिंह बग्गा, बलदेवसिंह, मनजीतसिंह, अमरदीपसिंह, हरप्रीतसिंह सिंधी समाज के राम तोलानी, महेश खेतानी, भरत आवतानी, जेठानन्द लालवानी मौजूद थे।

No comments