Breaking News

मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक आयोजित

अजमेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है। मतदान अवश्य करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
   
स्वीप प्रभारी राठौड़ ने जिला परिषद में आयोजित मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहूति दे। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतदाता जागरूकता फोरम मतदान वाले दिन अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं तथा स्वयं मतदान करने के साथ ही औरों को भी मतदान के लिए ले जाए।
   
स्वीप के डॉ. राकेश कटारा ने मतदाता जागरूकता फोरम के कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान वाले दिन निर्वाचन आयोग ने 11 दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी है। इनके आधार पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

No comments