जेडीए दस्ते ने विफल किया वाटिका रोड पर अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए वाटिका रोड पर अवैध काॅलोनी बसाने के लिए बनाई सड़कों, बाउण्ड्रीवाल तथा कैलाशपुरी में 60 फीट सड़क सीमा में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जोन-14 वाटिका रोड पर धर्म एन्क्लेव तृतीय श्रीराम की नांगल के नाम से अवैध काॅलोनी बसाने के लिए दो बीघा भूमि में ग्रेवल की सड़कें एवं 100 फीट में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। साथ ही वाटिका रोड के फुटपाथ पर अवैध रूप से दो ढाबे, चाय की थड़ी, सब्जी की थड़ी एवं छप्पर डालकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी से हटवाया गया।
प्रीति जैन ने बताया गया कि जोन-4 कैलाशपुरी 60 फीट सड़क सीमा में लोहे की सीढ़ियां, पत्थर की सीढ़ियां, रैम्प तथा चबूतरों का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। साथ ही अस्थाई अतिक्रमणों को गैस कटर से हटवाया गया।
जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जोन-14 वाटिका रोड पर धर्म एन्क्लेव तृतीय श्रीराम की नांगल के नाम से अवैध काॅलोनी बसाने के लिए दो बीघा भूमि में ग्रेवल की सड़कें एवं 100 फीट में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। साथ ही वाटिका रोड के फुटपाथ पर अवैध रूप से दो ढाबे, चाय की थड़ी, सब्जी की थड़ी एवं छप्पर डालकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी से हटवाया गया।
प्रीति जैन ने बताया गया कि जोन-4 कैलाशपुरी 60 फीट सड़क सीमा में लोहे की सीढ़ियां, पत्थर की सीढ़ियां, रैम्प तथा चबूतरों का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। साथ ही अस्थाई अतिक्रमणों को गैस कटर से हटवाया गया।
Post Comment
No comments