Breaking News

श्रद्धा से मनाया संत गोधूराम का वार्षिक उत्सव

जोधपुर। संत गोधूराम का वार्षिक उत्सव श्रद्धा सुमन के साथ मनाया गया। सरदारपुरा बी रोड झूलेलाल मंदिर के पास स्थित संत गोधूराम महाराज का वार्षिकोत्सव श्रद्धा  व भक्ती के माहौल में सोमवार को मनाया गया। मंदिर संचालक पंडित नरेंद्र शर्मा महाराज व संजय शर्मा महाराज ने बताया कि इस अवसर पर संत की मूर्ति पर सुबह पंचामृत अभिषेक किया गया एवं आकर्षक फूल मंडली सजाई गई। कार्यक्रम में सिंधी समाज के विद्वान पंडित व विभिन्न पंचायतों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान भजनों का भी आयोजन किया गया जिसमें,साध्वी नित्य मुक्ता, जशन मोहनानी, किशन उदासी, नरेश, अशोक, घनश्याम भगत, कमलेश कृपलानी आदि द्वारा भजनों का कार्यक्रम किया गया। पल्लव की रस्म से उत्सव का समापन हुआ।

No comments