Breaking News

कोटा में परिचय सम्मेलन में 150 युवक युवतियों ने दिया परिचय


कोटा । कोटा में आदि गौड़ समाज संस्थाओं की और से आशिर्वाद कम्यूनिटी हाल छावनी कोटा में चतुर्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ । चतुर्थ सम्मेलन में 150 से भी अधिक युवक युवतियों ने अपने परिजनों के साथ मंच पर आकर अपना परिचय दिया साथ समाज के युवावों द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जिसमें युवाओ ने ही 55 यूनिट रक्तदान भी किया ।

कार्यक्रम के सयोजक श्याम गौड़ ने बताया कि संस्था द्वारा समाज के अविवाहित युवक युवतियों की जानकारी हर वर्ष एकत्रित की जाती है एवं परिचय सम्मेलन के माध्यम से अविभावकों एवं अभ्यर्थियों को मिलाने के उद्देश्य से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है ।

कार्यक्रम में कोटा, बून्दी,बारां, जयपुर , टोंक, झालावाड़ व मध्यप्रदेश प्रदेश से राजगढ , उज्जैन , ग्वालियर, सहित मुम्बई व पूना से युवा परिचय देने आए । 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला, उप महापौर सुनीता व्यास रहे ।

संस्था अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ ने बताया कि सामाजिक एकता एवं उत्थान के लिए यह प्रयास किया जा रहा है जिससे अभिभावकों के लिए बिना परेशान हुए रिस्तो के चयन की सुविधा मिल सके । इस मौके पर सबको एकजुट होने का आह्वान किया इस दौरान कई अतिथियों का सम्मान भी किया गया ।

बून्दी से हनुमान गौड़ की रिपोर्ट ........................................





No comments