Breaking News

दरगाह क्षेत्र में 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

अजमेर। रसद विभाग के दल ने दरगाह क्षेत्र में आकस्मिक जांच अभियान चलाकर 12 एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किए है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
   
जिला रसद अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादीक, नीरज जैन और अंकुश अग्रवाल के दल ने जांच की। दरगाह क्षेत्र के मोमिन होटल, लक्ष्मण टी स्टाल, माशा अल्लाह होटल, कशीश रेस्टोरेंट, फेजान चाय, नरेन्द्र सिंह टेंट हाउस, आशु चाय हाउस एवं मुन्ना टी स्टाल पर जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग पाया गया।
   
उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह कायड़ विश्राम स्थली एवं नेशनल हाईवे पर जांच के लिए प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, भावना दयाल एवं खान मौहम्मद का दल गठित किया गया है।

No comments