हर्षोल्लास के साथ मनाई रामचरणजी महाराज जयंती
अजमेर। विजयवर्गीय समाज के आराध्य एवम अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य स्वामी श्रीरामचरणजी महाराज की 299वीं जयंती सोमवार को हर्षोल्लास एवम उमंग के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर पलटन बाजार स्थित मीरां सत्संग भवन, विजयवर्गीय धर्मशाला में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । महाराज की अमृतवाणी एवम गुरुवाणी का पाठ कर उसके महत्व पर प्रकाश डाला । महाराज की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञानवर्धन किया ।
प्रदेश सचिव शारदा विजयवर्गीय के अनुसार इस अवसर पर महिला मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुती दी गई। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुमन विजय, विजयलक्ष्मी विजय, राजेश्वरी, संजू, माया, मंजू,पुष्पा, गीता,लता सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे । अंत मे किशना प्यारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व विपिन विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई । जो विभिन्न मार्गों से निकल कर पुनः विजयवर्गीय भवन समाप्त हुई ।
प्रदेश सचिव शारदा विजयवर्गीय के अनुसार इस अवसर पर महिला मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुती दी गई। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुमन विजय, विजयलक्ष्मी विजय, राजेश्वरी, संजू, माया, मंजू,पुष्पा, गीता,लता सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे । अंत मे किशना प्यारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व विपिन विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई । जो विभिन्न मार्गों से निकल कर पुनः विजयवर्गीय भवन समाप्त हुई ।
No comments