बाल फिल्म महोत्सव का आगाज, छात्र -छात्राओं को दिखायी जाएगी शिक्षाप्रद फिल्मे
अजमेर। बाल चित्र समिति भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को बाल फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। ये फिल्मे आगामी 23 फरवरी तक विभिन्न सिनेमाघरों में राजकीय विद्यालयों के छात्र -छात्राओं के निशुल्क दिखायी जाएगी।
अजमेर के ऑयनोक्स सिनेमा में सोमवार को आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राना एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी ने विधिवत फिल्मोत्सव का शुभारम्भ किया। जहां स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली अजमेर के छात्र-छात्राओं को गारू फिल्म का प्रदर्शन दिखाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, समिति के सहायक वितरण अधिकारी अशोक कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
सोमवार को ही जिले के अन्य स्थित सिनेमाघरों में माया मन्दिर, मिराज सिनेमा, प्लाजा सिनेमा, मृदंग तथा नटराज सिनेमा विजयनगर, जय मन्दिर ब्यावर, सांवरिया सिनेमा केकड़ी, क्रिस्टल एवं गगनदीप सिनेमा किशनगढ़ में भी बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को दिखायी जाने वाली फिल्मे
मंगलवार को बाल फिल्मोत्सव के तहत ऑयनोक्स सिनेमा अजमेर में गारू, माया मन्दिर में पप्पू की पगडण्डी, मिराज सिनेमा में दी गोल एवं हालो, नटराज सिनेमा विजयनगर में पहले आप, प्लाजा सिनेमा में हैप्पी मदर्स डे, मृदंग सिनेमा में हेडा होड़ा, जय मन्दिर ब्यावर में दी गोल, सांवरियां सिनेमा केकड़ी में हैप्पी मदर्स डे, गगनदीप किशनगढ़ में पहले आप तथा क्रिस्टल सिनेमा किशनगढ़ में हालो फिल्म का प्रदर्शन निशुल्क किया जाएगा।
अजमेर के ऑयनोक्स सिनेमा में सोमवार को आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राना एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी ने विधिवत फिल्मोत्सव का शुभारम्भ किया। जहां स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली अजमेर के छात्र-छात्राओं को गारू फिल्म का प्रदर्शन दिखाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, समिति के सहायक वितरण अधिकारी अशोक कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
सोमवार को ही जिले के अन्य स्थित सिनेमाघरों में माया मन्दिर, मिराज सिनेमा, प्लाजा सिनेमा, मृदंग तथा नटराज सिनेमा विजयनगर, जय मन्दिर ब्यावर, सांवरिया सिनेमा केकड़ी, क्रिस्टल एवं गगनदीप सिनेमा किशनगढ़ में भी बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को दिखायी जाने वाली फिल्मे
मंगलवार को बाल फिल्मोत्सव के तहत ऑयनोक्स सिनेमा अजमेर में गारू, माया मन्दिर में पप्पू की पगडण्डी, मिराज सिनेमा में दी गोल एवं हालो, नटराज सिनेमा विजयनगर में पहले आप, प्लाजा सिनेमा में हैप्पी मदर्स डे, मृदंग सिनेमा में हेडा होड़ा, जय मन्दिर ब्यावर में दी गोल, सांवरियां सिनेमा केकड़ी में हैप्पी मदर्स डे, गगनदीप किशनगढ़ में पहले आप तथा क्रिस्टल सिनेमा किशनगढ़ में हालो फिल्म का प्रदर्शन निशुल्क किया जाएगा।
No comments