Breaking News

रक्तदान शिविर 18 को, बैनर का किया विमोचन

जोधपुर। सिन्धु सेवा केंद्र के सेवादारी रहे अनिल रामसिघानी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल के पास स्थित पार्क मे 18 फरवरी सोमवार को आयोजित होगा।

संयोजक भारती रंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम के बैनर का विमोचन सेक्टर 9 स्थित पार्क में किया गया। सागर वासवानी, सन्नी, विजय, मनोज, हेमु जानयानी, विक्की, मुरली आदि ने बेनर का विमोचन किया गया।

No comments