Breaking News

एसपी को ज्ञापन देकर मनीष के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग

अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन देकर अजमेर शहर में बड रहे अपराधो पर अंकुश लगाने, अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करवाने, स्टेशन रोड की अल्लारखा बिल्डिंग के किरायेदारो की अपराधियो से सुरक्षा करवाने अपराधियो के विरूद्व ठोस कानूनी कार्यवाही एवं गुरूवार को जयपुर रोड स्थित मनी एक्सचेंज व्यापारी मनीष मूलचंदानी के हत्यारो को शीध्र गिरफ्तार करावने की मांग की।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पुलिस प्रशासन से व्यापारियों एवं आम नागरिको की अपराधियो से पुख्ता सुरक्षा की मांग भी की। महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एवं मानमल गोयल, भागचंद दौलतानी, सुरेश तम्बोली, रमेश लालवानी, रमेश चेलानी, गिरीश लालवानी, किशोर टेकवानी, महेन्द्र बंसल अन्य ने आगरा गेट पर आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने, बन्द पडी पुलिस चौकियो को चालू करवाने यातायात की लाईटो को चालू करवाने व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियो को सीएलजी सदस्यो के रूप में सहयोग लेनेे, दरगाह क्षेत्र एवं संपर्क सड़क पर नियमित अपराधियो पर कार्यवाही करने सहित मनीष हत्याकाण्ड के आरोपियों की शीघ्र गरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियो को उचित एवं ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।

No comments