Breaking News

शांति की अपील नहीं आई रास, ट्वीटर पर दे डाली अशोक गहलोत को धमकी

jaipur, rajasthan, congreess, ashok gehlot, threaten message, threaten to ashok gehlot, ashok gehlot twitter, bharat bandh, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है। इस धमकी  भरे मैसेज के बाद गहलोत का सोशल मीडिया हैंडल करने वाले लोकेश शर्मा ने जयपुर कमिश्नरेट में इसकी शिकायत की। उन्होंने धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

गौरतलब है कि आज 10 अप्रैल को भारत बंद को लेकर अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। लगता है शायद गहलोत की ये अपील असामाजिक तत्वों को रास नहीं आई। तभी तो गहलोत को उनके द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें उनके घर पर हमला करने वाले को 10 लाख रुपए का ईनाम दिए जाने की बात लिख है।


2 अप्रैल को किए गए भारत बंद के बाद आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक अपील को देखते हुए आज एक बार फिर से बंद रखा गया है। इसके तहत जयपुर में भी बाजार बंद रखे गए हैं और आज का बंद पूरी तरह से सफल होता दिख रहा है। आज के बंद को देखते हुए अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

गहलोत की ये अपील असामाजिक तत्वों को नागवारा गुजरी और उनकी इस अपील को रीट्विट करते हुए किसी #Mission2019ModiAgain.. नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है​ कि, 'जो भी अशोक गहलोत का घर पे हमला करेगा उसको 1000000 रुपए मिलेंगे।' जिस अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है, वो देखने में फर्जी अकाउंट लग रहा है, क्योंकि इस पर अन्य भी कई अभद्र ट्वीट भी किए गए हैं।

No comments