Breaking News

राजस्थान सरकार की वाहन चालकों को बड़ी राहत, स्टेट हाईवे पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स

jaipur, rajasthan, cm raje, vasundhara raje, toll free state highway, toll tax on state highway, जयपुर, राजस्थान सरकार, स्टेट हाइवे, टोल टैक्स, टोल फ्री स्टेट हाईवे,  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज एक घोषणा करते हुए प्रदेश की सभी वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे को टोल फ्री किए जाने की घोषणा आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में अपने जवाब में की है। इसके साथ ही किसानों व कर्मचारियों के लिए भी अन्य घोषणाएं की गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में हुए उपचुनावो में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद राज्य सरकार पर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए काफी दबाव था। ऐसे में अब राज्य सरकार ने प्रदेश के वाहन चालकों को स्टेट हाइवे पर टोल नहीं देने की राहत प्रदान की है।

राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के उन सभी निजी वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें पहले नेशनल हाइवे के साथ साथ स्टेट हाइवे पर भी टोल टैक्स चुकाना पड़ता था। हालांकि प्रदेश में स्टेट हाइवे वाले टोल बूथों की संख्या नेशनल हाइवे वाले टोल बूथों से कम है, लेकिन फिर भी जिन वाहन चालकों को स्टेट हाइवे से होकर गुजरना पड़ता है, कम से कम उन लोगों के लिए तो राज्य सरकार की यह घोषणा एक बड़ी राहत है।

No comments