जन सेवा समिति की ओर से हैदर अली बाबा की दरगाह में चादर पेश
अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के द्वारा एवं कौमी एकता कमेटी द्वारा किशनपुरा फकीराखेड़ा स्थित हैदर अली बाबा की दरगाह में चादर प्रस्तुत की गई और अमन चैन व भाई चारे की दुआ की गई। जन सेवा समिति के शहर अध्यक्ष फखरूद्वीन शाह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 21 के पार्षद मोहन लालवानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन से हमें सीख मिलती है कि हम सब जाति समुदाय से उपर उठकर मानवता को अधिक महत्व प्रदान करें और भाईचारे का आचरण करें उन्होने क्षेत्र के विकास कार्याे की जानकारी भी सभा में दी।
जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जन सेवा समिति की सर्व धर्म समिति के पदाधिकारियो ने आम नागरिको में भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की है और यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी, महासचिव, मोहन लालवानी, फखरूद्वीन शाह का गद्वीनशीन हन्जा माता व ईस्माईल बाबा ने माल्यार्पण कर दस्तार बन्दी कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर शहाबुद्वीन, हाकम अली, मौहम्मद शबीर, सनवर अली, बुधु लाल निगम, बाबा सादिर अली, मौहम्मद इकबाल तथा अन्य ने अतिथियों का अभनंदन किया।
जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जन सेवा समिति की सर्व धर्म समिति के पदाधिकारियो ने आम नागरिको में भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की है और यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी, महासचिव, मोहन लालवानी, फखरूद्वीन शाह का गद्वीनशीन हन्जा माता व ईस्माईल बाबा ने माल्यार्पण कर दस्तार बन्दी कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर शहाबुद्वीन, हाकम अली, मौहम्मद शबीर, सनवर अली, बुधु लाल निगम, बाबा सादिर अली, मौहम्मद इकबाल तथा अन्य ने अतिथियों का अभनंदन किया।

No comments