क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी में सज गए राजधानी के होटल, यहां मिल रहा खास आॅफर
जयपुर। बड़ा दिन यानि ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व क्रिसमस कल सोमवार को है और राजधानी जयपुर के गिरजाघर एवं चर्चों समेत तमाम होटल्स में क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कई होटल्स में क्रिसमस को लेकर खास सजावट की गई है, जहां कई प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। वहीं क्रिसमस के लिए कई होटल्स ने अपने-अपने आॅफर भी पेश किए हैं। इसके साथ ही राजस्थान टूरिज्म को काफी काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर राजधानी जयपुर के सभी होटल्स लगभग बुक हो चुके हैं। जयपुर में होटलों की बुकिंग में इस वर्ष काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मंदी के बावजूद भी होटल में 40% तक का इजाफा हुआ है। राजधानी में 23 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक सारे होटल बुक हो चुके हैं। इसकी खास वजह 23 से लेकर 25 दिसंबर तक का अवकाश होना है। ऐसे में जयपुराइट्स के साथ साथ यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को लगातार दिन तीनों का वीकैंड मिल रहा है।
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए गुलाबी नगरी में ज्यादातर मेहमान पड़ोसी राज्यों से आ रहे हैं। वहीं विदेशी मेहमान भी काफी संख्या में जयपुर आए हैं। राजधानी जयपुर की तमाम होटल्स के बीच अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित होटल श्याम पैराडाइस में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर विशेष तैयारियां की गई है, जिसमे पूरे होटल को रंगीन लाइट्स से सजाया गया है।
श्याम पैराडाइस के जनरल मैनेजर दीपेन्द्र लूनिवाल ने बताया कि क्रिसमस के लिए होटल में मेहमानों के लिए क्रिसमस ट्री सजाई गई है। साथ मे स्पेशल फूड लवर के लिए खास किस्म के फूड बनाए जा रहे हैं, जिसमे इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, साउथ इंडियन पकवान का जायका शामिल है। वहीं रूफ टॉप लॉन्ज पर क्रिसमस व न्यू ईयर पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे पूरा लॉन्ज ब्लू लाइट्स थीम से सजाया गया है।
लूनिवाल ने बताया कि खास आकर्षण यहां पर डीजे रहेगा, जिस पर म्यूजिक लवर थिरक सकते हैं। इसके साथ ही मेहमानों को गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे। स्पेशल ब्यूटीफुल आई, ब्यूटीफुल कपल जैसी कई कैटेगरी में गिफ्ट भी रखे गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से बाउंसर रखे गए हैं, जिसमे लेडीज व बॉय्ज दोनों तरह के बाउंसर शामिल हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी, डिस्को में सिर्फ कपल एंट्री ही अलाउ रखी गई है।
क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर राजधानी जयपुर के सभी होटल्स लगभग बुक हो चुके हैं। जयपुर में होटलों की बुकिंग में इस वर्ष काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मंदी के बावजूद भी होटल में 40% तक का इजाफा हुआ है। राजधानी में 23 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक सारे होटल बुक हो चुके हैं। इसकी खास वजह 23 से लेकर 25 दिसंबर तक का अवकाश होना है। ऐसे में जयपुराइट्स के साथ साथ यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को लगातार दिन तीनों का वीकैंड मिल रहा है।
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए गुलाबी नगरी में ज्यादातर मेहमान पड़ोसी राज्यों से आ रहे हैं। वहीं विदेशी मेहमान भी काफी संख्या में जयपुर आए हैं। राजधानी जयपुर की तमाम होटल्स के बीच अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित होटल श्याम पैराडाइस में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर विशेष तैयारियां की गई है, जिसमे पूरे होटल को रंगीन लाइट्स से सजाया गया है।
श्याम पैराडाइस के जनरल मैनेजर दीपेन्द्र लूनिवाल ने बताया कि क्रिसमस के लिए होटल में मेहमानों के लिए क्रिसमस ट्री सजाई गई है। साथ मे स्पेशल फूड लवर के लिए खास किस्म के फूड बनाए जा रहे हैं, जिसमे इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, साउथ इंडियन पकवान का जायका शामिल है। वहीं रूफ टॉप लॉन्ज पर क्रिसमस व न्यू ईयर पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे पूरा लॉन्ज ब्लू लाइट्स थीम से सजाया गया है।
लूनिवाल ने बताया कि खास आकर्षण यहां पर डीजे रहेगा, जिस पर म्यूजिक लवर थिरक सकते हैं। इसके साथ ही मेहमानों को गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे। स्पेशल ब्यूटीफुल आई, ब्यूटीफुल कपल जैसी कई कैटेगरी में गिफ्ट भी रखे गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से बाउंसर रखे गए हैं, जिसमे लेडीज व बॉय्ज दोनों तरह के बाउंसर शामिल हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी, डिस्को में सिर्फ कपल एंट्री ही अलाउ रखी गई है।

No comments