Breaking News

बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने की दरगाह जियारत, आजाद पार्क में बिखेरेंगे सुरमई आवाज का जादू

Ajmer, Rajasthan, ajmer dargah, ajmer nagar nigam, bollywood, singer javed ali Javed Ali in Ajmer, Javed Ali at Ajmer Dargah
अजमेर। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली ने अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में जियारत कर हाजिरी दी। जावेद अली आज हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के आस्ताने पर ज़ियारत के लिए हाज़िर हुए और उन्होंने अक़ीदत के फूल पेश किए। उन्होंने ख्वाजा साहब की बारगाह में चादर पेश कर शुकराना अदा किया।

जावेद अली को शैख़ नवेद चिश्ती, शैख़ दानिश चिश्ती ने ज़ियारत करवाई और शैख़ खलिक़ुररहमान चिश्ती ने दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। गौरतलब है कि जावेद अली अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने अजमेर पहुंचे हैं। अजमेर नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जावेद अली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे और अपनी सुरमई आवाज से भी ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

No comments