झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जायेगा असुचंड उत्सव
अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट की और से दो दिवसीय असुचंड उत्सव मनाया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर आज दिनांक 21 सितंबर गुरूवार के दिन प्रातः 6.30 बजे आरती, 7:30 बजे ध्वजारोहण, शाम 5:00 से 7:00 बजे झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन बहिराणा साहब की स्थापना ज्योति प्रज्वलित कर आरती के बाद रात्रि 10:00 बजे मंदिर परिसर में बालम्बो (कुआं) में ज्योति विसर्जित की जाएगी 22 सितंबर दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक झूलेलाल धाम परिसर में आम भंडारा की प्रसादी शाम 7:00 से 8:00 बजे झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन आरती रात्रि 8:00 बजे शिवम भगत व पार्टी निंबाहेडा चित्तौडगढ़ द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के बाद रात्रि 12:00 पल्लव अरदास के पश्चात् छेज व प्रसाद वितरण के साथ उत्सव की समाप्ति होगी। पारवानी के अनुसार दोनों दिन मंदिर परिसर में हाथ प्रसादी जारी रहेगी तथा श्रद्धालुओं को जनैव संस्कार व मुंडन संस्कार की व्यवस्था में ट्रस्ट द्वारा सहयोग दिया जाएगा।
झूलेलाल धाम में हुई इस बैठक में प्रभु होतचंद लौंगानी, दौलतराम पमनानी, हेमनदास छबलानी, जयकिशन पारवानी, संतोष भवनानी, शंकरदास बदलानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवानी, हीरालाल कलवानी आदि उपस्थित थे।
झूलेलाल धाम में हुई इस बैठक में प्रभु होतचंद लौंगानी, दौलतराम पमनानी, हेमनदास छबलानी, जयकिशन पारवानी, संतोष भवनानी, शंकरदास बदलानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवानी, हीरालाल कलवानी आदि उपस्थित थे।
No comments