सिंधी समाज द्वारा घर-घर हुआ महालक्ष्मी पूजन
जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से महालक्ष्मी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे बुधवार को हर घर मे पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मीठे व्यंजन, खीर-खाजा व मिठाईयों का भोग चढ़ाया। क्षेत्र के ब्राहम्णों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई।
सरदारपुरा सी रोड स्थित झूलेलाल मंदिर के पीछे पंडित संजय शर्मा के सानिध्य मेे महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने धन-धान्य, सौभाग्य, समृद्वि की कामना की गई तथा पल्लव व अरदास के साथ पूर्ण आरती की गई।
सरदारपुरा सी रोड स्थित झूलेलाल मंदिर के पीछे पंडित संजय शर्मा के सानिध्य मेे महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने धन-धान्य, सौभाग्य, समृद्वि की कामना की गई तथा पल्लव व अरदास के साथ पूर्ण आरती की गई।
No comments