पंजाबी गायक शैल ओसवाल की 'अर्जी', जिसमें है प्यार की बात, जहां बहुत ज़्यादा भी काफी नहीं...
जयपुर। पंजाबी पॉप गायक शैल ओसवाल एक बार भी युवा दिलों को छूने के लिए अपनी 'अर्जी' लेकर आ रहे हैं। सदाबहार गीत 'सोनिए, हीरिए' से अपनी आवाज का जादू चलाने वाले शैल अब अपना नया पंजाबी रोमांटिक गीत अर्जी लेकर आ रहे हैं। अर्जी में अपनी गायकी के जुनून को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, शैल इस बार सुरीली पंजाबी धुन लेकर आएं हैं, जो सभी के दिलों को छू जाएगी।
इस गीत को प्यार करने वालों के लिए यादगार पंजाबी गीत के रूप में शैल एक बार फिर अपनी मोहब्बत के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लेकर आए हैं। इस गीत कोगीतबद्ध किया है गीतकार विद्युत गोस्वामी ने और गीत के बोल रवि बास्नेट ने लिखे हैं।
इस गाने के बारे में बात करते हुए शैल ने बताया कि इस वीडियो में गायक अपने गीत के जरिये चाहता है कि उसकी प्रेमिका उसके दिल की बात सुने, उसके अहसासों को समझे, जो वह कभी उसे बता नहीं पाया है। यह एक दिल को छू लेने वाला गीत है, जो अपनी मोहब्बत को एक मधुर गीत के साथ अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए पुकारता है, जो रूमानी दिलों को जरूर पसंद आएगा।
इस गीत को प्यार करने वालों के लिए यादगार पंजाबी गीत के रूप में शैल एक बार फिर अपनी मोहब्बत के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लेकर आए हैं। इस गीत कोगीतबद्ध किया है गीतकार विद्युत गोस्वामी ने और गीत के बोल रवि बास्नेट ने लिखे हैं।
इस गाने के बारे में बात करते हुए शैल ने बताया कि इस वीडियो में गायक अपने गीत के जरिये चाहता है कि उसकी प्रेमिका उसके दिल की बात सुने, उसके अहसासों को समझे, जो वह कभी उसे बता नहीं पाया है। यह एक दिल को छू लेने वाला गीत है, जो अपनी मोहब्बत को एक मधुर गीत के साथ अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए पुकारता है, जो रूमानी दिलों को जरूर पसंद आएगा।
No comments