Breaking News

श्रद्धा से मनाई गुरु लक्ष्मण गिरी की जयंती

जोधपुर। ब्रह्मलीन गुरु लक्ष्मण गिरी की जयन्ति श्रद्धा उमंग पूर्वक रातानाडा सुभाश चौक के पास सन्यासी आश्रम में मनाई गई। इस जयन्ति उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनकी मूर्ति पर पुष्प मालाएं चढ़ाई। कार्यक्रम में कन्याओं का पुजन भी किया गया।

इस अवसर पर आश्रम वालों के ट्रस्टी चंदीराम फुलवानी, ईश्वर चेलानी, जीवतराम मेठवानी, धीरुभाई गोस्वामी, पुरुषोत्तमदास इसरानी, साजनदास, कमलेश रामकिशन, भगवानदास, देवाराम, संजय, राजू, तरुण, दुर्गादास सहित क्षेत्र की महिलाएँ भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

No comments