सिंधु सत नगर और सिंधु महल में सादगी से मनाया गया असुचंड मेला
जोधपुर। श्रीराम नगर (सिंधु सत नगर) स्थित श्रीराम मंदिर में इश्टदेव झुलेलाल का असुचंड मेला सादगी से मनाया गया।
सिंधु सतनगर पंचायत के नरेन्द्र लोकवानी व मनु थदानी ने बताया कि गुरुवार 21 सितम्बर को प्रातः श्री राम मन्दिर श्री राम नगर गली नं. 4 व 5 (सिन्धु सत नगर) जोधपुर में असुचंड के अवसर पर इष्टदेव झुलेलाल का पूजन व ज्योति प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ततपश्चात महाआरती व हाथ प्रसादी की गई। समाज के व्यापारी स्व. वासुदेव इसरानी की हत्या प्रकरण के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया। इसी प्रकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सिन्धु महल में इष्टदेव झुलेलाल का अर्द्धझाटी असुचण्ड मेला सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर गोपाल महानन्दानी, रमेश मंजानी, राजेन्द्र सत्यानी, भगवान फुलवानी, अशोक बालानी, लख्मीचन्द, भगवान शिवलानी, धीरुभाई गोस्वामी, संजय लालवानी एवं सिंधु सत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सिंधु सतनगर पंचायत के नरेन्द्र लोकवानी व मनु थदानी ने बताया कि गुरुवार 21 सितम्बर को प्रातः श्री राम मन्दिर श्री राम नगर गली नं. 4 व 5 (सिन्धु सत नगर) जोधपुर में असुचंड के अवसर पर इष्टदेव झुलेलाल का पूजन व ज्योति प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ततपश्चात महाआरती व हाथ प्रसादी की गई। समाज के व्यापारी स्व. वासुदेव इसरानी की हत्या प्रकरण के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया। इसी प्रकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सिन्धु महल में इष्टदेव झुलेलाल का अर्द्धझाटी असुचण्ड मेला सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर गोपाल महानन्दानी, रमेश मंजानी, राजेन्द्र सत्यानी, भगवान फुलवानी, अशोक बालानी, लख्मीचन्द, भगवान शिवलानी, धीरुभाई गोस्वामी, संजय लालवानी एवं सिंधु सत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments