Breaking News

मंत्री देवनानी और जिला प्रमुख नोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ

अजमेर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिला परिषद कार्यालय से तीन स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

         
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन, स्वच्छता रथ भ्रमण, स्वच्छता रैली एवं सफाई हेतु श्रमदान, स्वच्छ शक्ति दिवस का आयोजन, विद्यालयों में स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन, स्वच्छ संस्थान दिवस का आयोजन, स्वच्छ अस्पताल दिवस का आयोजन, स्वच्छ पंचायत दिवस का आयोजन, प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छ उदय अभियान का आयोजन, स्वच्छ श्रद्धा दिवस का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

     
जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला परिषद एसीईओं दिप्ती शर्मा, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, हरिश वरनजानी, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़, दिनेश कुमार वर्मा सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया।

No comments