Breaking News

मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर। मिनी उर्स मोहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
   
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मोहर्रम के अवसर पर सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण कर लें ताकि किसी जायरीन को कठिनाई नहीं हों। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के दौरान दरगाह में इत्र वाली कांच की शिशियां अन्दर ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
   
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविन्द कुमार सेंगवा ने समस्त तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मोहर्रम के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने के संबंध में सभी मिल कर प्रयास करने के निर्देश दियें। उन्होंने बताया कि इस दौरान पेयजल की प्रतिदिन आपूर्ति होगी।  उन्होने बताया कि कायड विश्राम स्थली पर नमाज अदा करने के लिए शामियाना बड़ा लगाया जायेगा। वहां पार्किग स्थल के संबंध में भी चर्चा की गयी। दरगाह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पुख्ता रखी जायेगी। नीचे आये तारों को ऊंचा कर दिया गया है।
   
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मोहर्रम के दौरान खाद्य पदार्थो के नमूने आवश्यक रूप से लिये जायें तथा गलत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायें।
   
बैठक में नाजीम दरगाह कमेटी आई.बी.पीरजादा ने मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
   
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल,  दरगाह दीवान प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती,  अन्जुमन सैयद जादगान के संयुक्त सचिव सैयद मुस्व्वीर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments