ईश्वर प्रेम आश्रम में भक्ति संध्या का हुआ आयोजन, साध्वी नित्यमुक्ता का जन्मोत्सव मनाया
जोधपुर। सुरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम मे भक्ति संध्या व संत्सग का अयोजन गया जिसमें संतो द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ तथा साध्वी नित्यमुक्ता महाराज का जन्मोत्सव गुरूवार देर रात्रि को मनाया गया।
इस अवसर पर पंडित महेंद्र व्यास महाराज, संत अनुभवदास, बाबा जयरामदास आदि द्वारा प्रवचन व भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेणु परिहार ने बताया कि बड़ी संख्या मे अनुनायियों ने साध्वी नित्यमुक्ता को उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें परी, डाॅल, सुहानी, परिणिता, ऋर्शि, योगेश्वरी, राशि, प्रणिता, स्नेहा आदि ने रंगारंग प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महाप्रसादी का अयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पंडित महेंद्र व्यास महाराज, संत अनुभवदास, बाबा जयरामदास आदि द्वारा प्रवचन व भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेणु परिहार ने बताया कि बड़ी संख्या मे अनुनायियों ने साध्वी नित्यमुक्ता को उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें परी, डाॅल, सुहानी, परिणिता, ऋर्शि, योगेश्वरी, राशि, प्रणिता, स्नेहा आदि ने रंगारंग प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महाप्रसादी का अयोजन किया गया ।
No comments