Breaking News

विशेष योग्यजन शिविर 2017 : सरवाड़ के प्रहलाद माली को दिखने लगा उज्ज्वल भविष्य

अजमेर। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरवाड़ के प्रहलाद माली को डिजीटल प्रमाण पत्र में अपना सुनहरा भविष्य नजर आने लगा।

विशेष योग्यजन शिविर के जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सरवाड़ के प्रहलाद माली को डिजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्रा प्रदान किया। प्रमाण पत्र प्राप्त होने से प्रहलाद को असीम खुशी प्राप्त हुई। इस खुशी में इनको अपना भविष्य उज्ज्वल नजर आने लगा।

प्रहलाद माली ने बताया कि वे निजी विद्यालय में अध्यापन करवाकर जीवन यापन कर रहे है। डिजीटल प्रमाण पत्र मिलने से ये अपने दस्तावेज ई वाॅलेट में एक स्थान पर डिजीटल फाॅम में एक स्थान पर रख सकेंगे। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इन्हें अब बार-बार निःशक्तता प्रमाण पत्र नहीं देना होगा। डिजीटल प्रमाण पत्र होने के कारण केवल उसका नम्बर एंटर करना ही पर्याप्त रहेगा। इससे बार-बार होने वाला खर्चा भी बचेगा तथा हमेशा प्रमाण पत्र साथ रखने की जोखिम से भी छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि डिजीटल प्रमाण पत्र विभिन्न स्थानों पर उपयोगी रहेगा। शिविर के माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाना एक अनूठी पहल है। इससे दिव्यांग व्यक्तियों को बहुत सहारा मिलेगा।

No comments