Video : क्या आपने देखा 'बाहुबली 2' में भल्लालदेव और देवसेना का ये रोमांटिक गाना
नई दिल्ली। एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' अपनी रिलीज के बाद से लगातार सिल्वर स्क्रिन पर छाई हुई है। फिल्म की कहानी को जहां दर्शकों ने जमकर पसंद किया वहीं फिल्म में प्रभास के साथ साथ सभी कलाकारों की अदाकारी को भी सराहा। दर्शकों ने फिल्म में बाहुबली बने प्रभास और देवसेना बनी अनुश्का शेट्टी की जोड़ी को पसंद किया, लेकिन इन दिनो सोशल मीडिया पर एक गाना छाया हुआ है, जिसमें देवसेना के साथ बाहुबली ने बल्कि भल्लालदेव रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
यू—ट्यूब पर वायरल हो रहे 'बाहुबली 2' के गाने 'ओ ओ रे राजा...' में देवसेना और भल्लालदेव का रोमांस दिखाई दे रहा हैं। हालंकि 'बाहुबली 2' में यह गाना देवसेना और बाहुबली पर फिल्माया हुआ दिखाया गया है। इस गाने के यू—ट्यूब पर पब्लिश होने के कुछ ही देर में कई लाख लोग देख चुके हैं। ये गाना बाहुबली के प्रशंसकों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है।
दरअसल, ये वीडियो बाहुबली का नहीं, बल्कि एक दूसरी तेलुगु फिल्म रुद्रमादेवी का 'मौनम...' सॉन्ग है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में भी अनुष्का और प्रभास की जोड़ी साथ में नजर आई थी। पुराने समय पर आधारित होने के कारण इस फिल्म के एक गाने को इस तरह से प्रचारित किया जा रहा है। वैसे ये नया नहीं है, इससे पहले कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज और शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन का भी एक वीडियो इसी तरह से वायरल हुआ था।
यू—ट्यूब पर वायरल हो रहे 'बाहुबली 2' के गाने 'ओ ओ रे राजा...' में देवसेना और भल्लालदेव का रोमांस दिखाई दे रहा हैं। हालंकि 'बाहुबली 2' में यह गाना देवसेना और बाहुबली पर फिल्माया हुआ दिखाया गया है। इस गाने के यू—ट्यूब पर पब्लिश होने के कुछ ही देर में कई लाख लोग देख चुके हैं। ये गाना बाहुबली के प्रशंसकों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है।
दरअसल, ये वीडियो बाहुबली का नहीं, बल्कि एक दूसरी तेलुगु फिल्म रुद्रमादेवी का 'मौनम...' सॉन्ग है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में भी अनुष्का और प्रभास की जोड़ी साथ में नजर आई थी। पुराने समय पर आधारित होने के कारण इस फिल्म के एक गाने को इस तरह से प्रचारित किया जा रहा है। वैसे ये नया नहीं है, इससे पहले कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज और शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन का भी एक वीडियो इसी तरह से वायरल हुआ था।
No comments