नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 338 मरीजों ने उठाया लाभ
अजमेर । सामाजिक ’समन्वय’ संस्था एवं रोटरी क्लब अजमेर के संयुत्त तत्वावधान में राजकीय भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, अजमेर द्वारा विश्वकर्मा बगीची चौधरी होटल वाली गली, नई बस्ती रामगंज अजमेर में नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक 338 रोगियों ने परामर्श एवं दवा लेकर लाभ उठाया। इस दौरान शिविर में आने वाले मरीजों को तीन की दवा नि:शुल्क दी गई। शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी नि:शुल्क की गई।
संस्था के सदस्य श्रवण कुमार व मनीष शर्मा ने बताया शिविर में शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय भार्गव, फिजिशियन डॉ. अनिल माथुर व डॉ. हेमेन्द्र भगतानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप भार्गव व डॉ. प्रदीप माहेश्वरी सहित डा. एलके नेपालिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरबंश सिंह दुआ व डॉक्टर उर्मिला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सार्थक माथुर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर प्रीति एवं फिजिकल मेडिकल रिहेबिलिटेशन- विनोद माथुर ने अपनी सेवायें दी।
संस्था के सदस्य श्रवण कुमार व मनीष शर्मा ने बताया शिविर में शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय भार्गव, फिजिशियन डॉ. अनिल माथुर व डॉ. हेमेन्द्र भगतानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप भार्गव व डॉ. प्रदीप माहेश्वरी सहित डा. एलके नेपालिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरबंश सिंह दुआ व डॉक्टर उर्मिला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सार्थक माथुर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर प्रीति एवं फिजिकल मेडिकल रिहेबिलिटेशन- विनोद माथुर ने अपनी सेवायें दी।
No comments