Breaking News

मंत्री भदेल ने किया पाइपलाइन कार्य का लोकार्पण

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शुक्रवार को जेपी नगर मदार में लगभग 26 लाख की लागत से बनी पेयजल पाइपलाइन का वाॅल्व घुमाकर लोकार्पण कर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया।

भदेल ने बताया कि मदार क्षेत्र के जेपी नगर में 25 लाख 90 हजार की लागत से डाली गई पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। जेपी नगर में पहले से डाली गई पाइपलाइन पुरानी होने के कारण बढ़े हुए परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं थी। साथ पाइपलाइन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्रा के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यह 4 इंच मौटाई की पाइपलाइन लगभग एक हजार 400  मीटर तक बिछाई गई है। डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होने की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होगी। इस पाइपलाइन से बृज विहार, एकता नगर, जेपी नगर, शक्ति नगर, कृपाल नगर, गुलाबबाड़ी कल्याणीपुरा रोड आदि की काॅलोनियां लाभान्वित होगी।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मुकेश महावर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

No comments