Breaking News

पूज्य पारब्रह्म देव का वार्षिक उत्सव मनाया

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 18 स्थित दिव्यलोक संस्थान के सामने सिंधी समाज की और से पूज्य पारब्रह्म देव का वार्षिक उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र परमार व महेश खेतानी ने बताया कि इस अवसर शाम के सत्र में जय झूलेलाल आर्केस्ट्रा, अशोक भाटी एंड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भगत किशन उदासी ने भजन प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर महाप्रसादी आयोजित की गई। पल्लव व आरती के साथ उत्सव का समापन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी राम तौलानी, लक्ष्मण खेतानी, राजू सम्भवानी, महेश खेतानी, किशोर चंगुलानी, महेंद्र कुलचंदानी, चन्दरप्रकाश खेतानी, कन्हैयालाल भाटी, पहुमल करानी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

No comments