Breaking News

अजयमेरू प्रेस क्लब की कैरम प्रतियोगिता आज से

अजमेर। अजयमेरू प्रेस क्लब की कैरम प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार 5 मई से होगा। इस प्रतियोगिता के आठ श्रेष्ठ खिलाड़ी अजयमेरू प्रेस क्लब व भारतीय जीवन बीमा निगम स्टाफ क्लब के बीच होने वाली प्रतियोगिता में प्रेस क्लब टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अजयमेरू प्रेस क्लब के महासचिव राजेंद्र गुंजल के अनुसार उदघाटन समारोह शुक्रवार सुबह 11 बजे गांधी भवन स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब परिसर में होगा। समारोह के बाद मुकाबले शुरू हो जाएंगे। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अतुल दुबे ने बताया कि अजयमेरू प्रेस क्लब की वार्षिक कैरम प्रतियोगिता में नॉक आउट आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। 19 प्रतियोगियों की इस प्रतियोगिता के पहले चरण में तीन मुकाबले हाेंगे।

पहले दिन एसएन जाला व जीएस विरदी, अमरसिंह राठौड़ और मुबारक खान, सुरजीत सिंह लबाना और विजय हंसराजानी के बीच मुकाबले होंगे। दूसरे व तीसरे दिन के शुरुआती मुकाबले अनिल गुप्ता और प्रताप सनकत, अमित टांक और अतुल सिंह, अकलेश जैन और सैयद सलीम, नरेंद्र चौहान और सूर्यप्रकाश गांधी एवं आनंद शर्मा और गोविंद जादम के बीच होंगे। सभी मुकाबले ऑल इंडिया कैरम फैडरेशन के नियमानुसार खेल जाएंगे। सबसे पहले 25 अंक हासिल करने वाला प्रतिभागी विजेता माना जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक एसएन अग्रवाल और बाल मुकुंद चौरसिया होंगे।

No comments