Breaking News

जेएलएन चिकित्सालय में वाटर कूलर भेंट किया

अजमेर। जीव सेवा समिति द्वारा स्वामी हिरदाराम जी एवं सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा से स्व. सीता आसवानी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र नरेश आसवानी और पुत्री श्वेता छबलानी ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के मुख्य ओपीडी के बाहर वाॅटर कूलर मय एक्वा गाॅर्ड भेंट किया। लगभग 60 हजार रूपए लागत के इस वाॅटर कूलर का उद्घाटन अप्रवासी भारतीय एवं दानदाता एच.आर.आसनानी ने किया।
 
चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. विनय मल्हौत्रा ने बताया कि यह कूलर 150 लीटर प्रति घण्टे के हिसाब से 24 घण्टे में 3600 लीटर पानी को ठण्डा करता है तथा इसके साथ लगा हुआ एक्वा गाॅर्ड 170 लीटर प्रति घण्टे के हिसाब से 24 घण्टे में 4 हजार लीटर पानी फिल्टर करता है। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में मरीजों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल मिलेगा जो पुण्य का कार्य है। इस मौके पर पूर्व अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा, डाॅ.विक्रान्त शर्मा, सहायक अभियंता अशोक रंगनानी तथा जीव सेवा समिति के माधु बचानी, देश बजाज, हरीश नानकानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments