Breaking News

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचायें : भड़ाना

अजमेर ।  जिले के प्रभारी मंत्री तथा सामान्य प्रशासन, राज्य मोटर गैराज एवं सम्पदा विभाग मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने तथा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। उन योजनाओं को अधिकारी जन - जन तक पहुंचायें ताकि आम जन उनका लाभ उठा सकें।
   
जिला प्रभारी मंत्री गुरूवार को अजमेर के विश्राम स्थली पर आयोजित मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत शहरी जन कल्याण शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। वार्ड संख्या एक, दो एवं छप्पन  के लिए आयोजित इस शिविर में जिला प्रभारी सचिव मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए इन शिविरों का आयोजन कर रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बताया कि 10 मई से आरंभ हुए ये शिविर आगामी 10 जुलाई तक चलेंगे। ये शिविर प्रत्येक वार्ड अनुसार लगाये जायेंगे।
   
जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि इन शिविरों में नियमन, पट्टे जारी करने एवं अपनी भूमि का स्वामित्व प्राप्त करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में यदि कोई नागरिक अपना कार्य नहीं करवा पाया है तो वह आगामी वार्ड के शिविरों में भी अपना आवेदन दे सकेगा।

कोटड़ा क्षेत्र में पाईप लाईनों के लिए 7 लाख रूपये मंजूर :
   
जिला प्रभारी मंत्री भड़ाना ने कोटड़ा क्षेत्र के सुन्दर नगर, तेजा चौक में पेयजल समस्या से निजात के लिए पाईप लाईनों के लिए सात लाख रूपये की राशि मौके पर ही मंजूर की।

लाभान्वितों को मिले पट्टे एवं राहत :
जिला प्रभारी मंत्री हेम सिंह भड़ाना एवं जिला प्रभारी सचिव मुकेश शर्मा ने शिविर के दौरान मौके पर ही लोगों को आवासीय भूखण्डों के पट्टे, खाद्य सुरक्षा, जन्म प्रमाण पत्र सहित पैंशन के कागजात लाभान्वितों को वितरित किये।
इस मौके पर नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि इन शिविरों में प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है, जिसमें कई लोगों को पुराने पट्टे सहित अनेक लाभ मिलें है। जिनसे उन्हें राहत मिली है। उन्होंने वार्ड संख्या 56 में मोती विहार, अम्बेडकर काॅलोनी एवं वन विहार काॅलोनी में भू नियमन किये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
   
इस मौके पर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि ये शिविर वार्ड संख्या एक, दो एवं छप्पन के लिए आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप इन शिविरों में लोगों को राहत प्रदान करने के अनेक कार्य संपादित किये जा रहे हैं, उनका सभी लाभ उठायें।
   
प्रारंभ में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शिविरों की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि इन शिविरों में 29 चिह्नित कार्यो के साथ साथ श्रम कार्ड, शौचालय निर्माण बनवाने जैसे कार्यो की भी स्वीकृति दी जा रही है। इन शिविरों में नगर निगम एवं एडीए सहित 12 अन्य विभागों के कार्यो को सम्पादित करवाया जा रहा है।
   
इससे पूर्व जिला प्रभारी मंत्री, जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के काउण्टर पर जाकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, एडीए सचिव उज्ज्वल राठौड़ सहित समस्त अधिकारीगण तथा बी.पी. सारस्वत एवं अरविन्द यादव भी उपस्थित थे।

No comments