चिकित्सा विभाग में संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले मार्गदर्शक हटेंगे : गोयल
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को पानी, बिजली एवं चिकित्सा संबंधी साप्ताहिक बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग में संतोषप्रद कार्य नहीं कर रहे उन्हें तत्काल हटाया जाए तथा उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों को लगावें। गर्मी के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। पेयजल के नमूने लेते रहे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नरेगा, गौरव पथ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना एवं जलदाय संबंधी कार्यों में जन सहयोग जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने ओडीएफ के लिए भी सभी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भिक्षा वृति में लगे लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए भी उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, पुलिस एवं स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लेकर उनकी बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर किसी प्रकार की शिथिलता ना बरते। 30 दिन से अधिक का कोई प्रकरण बकाया नहीं रहे।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को द्वितीय चरण के समस्त कार्य शीघ्र शुरू करने नगर निगम को अतिक्रमण हटाने, जलदाय विभाग को मदार रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था करने तथा शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण के लिए व्यवस्थाओं के गति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखे जाए। इस मौके पर जिला अतिरिक्त कलेक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नरेगा, गौरव पथ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना एवं जलदाय संबंधी कार्यों में जन सहयोग जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने ओडीएफ के लिए भी सभी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भिक्षा वृति में लगे लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए भी उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, पुलिस एवं स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लेकर उनकी बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर किसी प्रकार की शिथिलता ना बरते। 30 दिन से अधिक का कोई प्रकरण बकाया नहीं रहे।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को द्वितीय चरण के समस्त कार्य शीघ्र शुरू करने नगर निगम को अतिक्रमण हटाने, जलदाय विभाग को मदार रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था करने तथा शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण के लिए व्यवस्थाओं के गति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखे जाए। इस मौके पर जिला अतिरिक्त कलेक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments