Breaking News

सिंधी समाज ने किया प्रशिक्षण शिविर के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

जोधपुर। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से सिंधी समाज का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दो केंद्रों में संचालित किया गया। शिविर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मंगलवार को दोनों केंद्र जसोदा देवी नत्थुमल तौलानी व गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी हॉल में पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिविर में शामिल सभी अभ्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेट किये गये।

समाज सेवी रमेश चंगुलानी, मुरली गंगवानी, प्रभु ठारवानी, अशोक पारवानी, गोपी जनवानी, महेश खेतानी, राजेश चंगुलानी, राजा ठाकुरानी, सुरेश रामचन्दानी, पंकज तौलानी, भजन गेहानी आदि द्वारा सहयोग रहा। पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी ने बताया कि शिविर संयोजक कमलेश लिमानी, योगेश चंगुलानी, राजू सम्भवानी, विशाल सोनी, भरत आवतानी, नरेन्द्र फिथानी, मनोज कारवानी, देवेन्द्र सोनी, ललित खटवाणी, भरत पहलवानी, दल्ली मंगलानी, हरीश शेरवानी, लोकेश वीरवानी आदि का सहयोग रहा।

निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया
लीला सोनी, लालचन्द कान्जानी, सिमरन, खुशबू नन्दवानी, भावना कृपलानी, दिव्या सोनी, बीरबल, सपना सदारंगानी, रिया पारवानी, पुजा रामरख्यानी, हीना मोहनानी, हर्शा जोधानी, मधु टेहलानी, प्रिया वाधवानी को पंचायत पदाधिकारियों व शिविर संयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments