Breaking News

विद्यालयों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जांच सुधार के दिए निर्देश

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के अधिकारियों ने विभिन्न उपखण्डों में स्थित आदर्श विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन, भौतिक सुविधाएं एवं खेलकूद सहित अन्य व्यवस्थाएं जांच कर सुधार के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज प्रातः जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न आदर्श विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें। जिला कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं, मानदण्ड के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था, आधारभूत भौतिक सुविधा, विद्यार्थियों के खेलकूद सामग्री की व्यवस्था, कम्प्यूटर की उपलब्धता तथा इन्हें सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि इन सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद जहां भी कमियां पाई गई या सुधार की आवश्यकता मिली, वहां आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है।

No comments