Breaking News

‘स्वच्छ जल सबका हक’ अभियान के तहत चार राज्यों के लोगों तक 10 लाख लीटर स्वच्छ पानी पहुंचाएगा वंडर सीमेंट

Jaipur, Ajmer, Rajasthan, RK Marbles, Wonder Cement, RO Water, Pure Water, Drinking Water, Swachch Jal Sabka Haq, rajasthan News
जयपुर/अजमेर। आरके मार्बल की वंडर सीमेंट ने आज अपने वार्षिक अभियान ‘स्वच्छ जल सबका हक’ की शुरुआत की। यह अभियान गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के 46 शहरों में चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत 52 वैन तैयार की गई है, जो 30 दिनों तक बारी-बारी से 46 शहरों के जाकर वहां के करीब 16 लाख लोगों को 10 लाख लीटर स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगी। ‘स्वच्छ जल सबका हक’ के तहत हर तबके, हर वर्ग, मजदूरों, बच्चों, बूढों को साल के सबसे गर्म मौसम में स्वच्छ और ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत राजधानी जयपुर एवं अजमेर में एक साथ की गई है। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में आर्म्ड बटालियन के आईजी पुलिस, अमृत कलश भी मौजूद रहे।

Jaipur, Ajmer, Rajasthan, RK Marbles, Wonder Cement, RO Water, Pure Water, Drinking Water, Swachch Jal Sabka Haq, rajasthan News

इस अवसर पर वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी को अक्सर समस्या देखने को मिलती है और कई इलाकों में फ्लोराइडयुक्त पानी की वजह से जलजनित बीमारियों में इजाफा होता है। ऐसे में इस तरह के इलाकों में हमारी वैन लोगों तक आरओ का स्वच्छ पानी पहुंचाएगी, जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। ‘स्वच्छ जल सबका हक’ अभियान की शुरुआत 2014 में की गई थी। विगत वर्ष हमने लगभग 40,000 किमी क्षेत्र में लोगों को 4 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया था। इस वर्ष हम इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद आर्म्ड बटालियन के आईजी पुलिस, अमृत कलश ने कहा कि पानी हमारी सबसे बड़ी जरूरत है और हरेक के जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। ऐसे में जिन स्थानों पर पानी की समस्या है और फ्लोराइडयुक्त पानी की वजह से उन इलाकों में कई बीमारियां जन्म लेती है। ऐसे में उन इलाकों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य सराहनीय है। इससे लोगों को पीने लायक आरओ का स्वच्छ पानी मिल सकेगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिल सकेगी।


No comments