Breaking News

तापसी पन्नू की फिल्म DoBaara का ट्रेलर रिलीज, टाइटल में ही छिपी है 'मिस्ट्री'

taapsee pannu,taapsee pannu new movie,dobaaraa,taapsee pannu movies,taapsee pannu dobaaraa movie,taapsee pannu dobaaraa,dobaaraa trailer review,tapsee pannu,dobaara taapsee pannu,dobaaraa trailer,dobaaraa trailer reaction,taapsee pannu movie,taapsee pannu songs,dobaaraa taapsee pannu,anurag kashyap taapsee pannu,taapsee pannu interview,taapsee pannu new movie trailer,dobaaraa taspsee pannue,taapsee pannu time travel film dobaaraa

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के अभिनय एवं अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'दो-बारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में क्या-कुछ दिखाया गया है। यह एक अलग बात है, क्योंकि इससे पहले फिल्म के टाइटल पर गौर किया जाए तो यह भी एक गुत्थी की तरह से ही है। दरअसल इस फिल्म का टाइटल दोबारा नहीं, बल्कि दो-बारा (2:12) है।

फिल्म का ट्रेलर संस्पेस और थ्रिलर से भरपूर है। तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी की अहम् भूमिका वाली फिल्म 'दो-बारा' का यह ट्रेलर 2 मिनिट 10 सैकंड है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह एक मर्डर म‍िस्‍ट्री थ्र‍िलर फिल्म है, ज‍िसमें टाइम-ट्रैवल का कॉन्‍सेप्‍ट भी लाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में फैंस नए जमाने के थ्रिलर को एक्सपीरिंयस करेंगे।

यह फिल्म स्पेनिश फिल्म मिराज का हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी तापसी पन्नू के ईद-गिर्द घूमती है जिसे 12 साल के लड़के की जान बचाने का मौका मिलता है। इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और यह फ‍िल्‍म 19 अगस्‍त 2022 को रिलीज होकर सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

No comments