Breaking News

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy M13 और Galaxy M13 5G Smartphone

Samsung, samsung galaxy, samsung galaxy m13, samsung galaxy m13 5g, galaxy m13 5g feature, galaxy m13 5g price

जयपुर।
सैमसंग ने आज जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा की है। Samsung Galaxy M सीरीज में यह नया प्रोडक्ट मिलेनियल और जनरेशन जैड के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए बेहतरीन स्टाईल और अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा। 

सैमसंग इंडिया के जनरल मैनेजर, मोबाइल बिज़नेस, वरुण सचदेवा ने कहा कि 5G क्रांति की अगुवाई करते हुए Galaxy M13 5G में 11 5G बैंड्स की सपोर्ट है, जो उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करता है। श्रेणी में अग्रणी खूबियों जैसे ऑटो डेटा स्विचिंग, रैम प्लस के साथ 12जीबी रैम और 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ गैलेक्सी एम13 सीरीज़ ‘मोर दैन मॉन्सटर परफॉर्मेंस’ प्रदान करने के लिए तैयार है।’’

प्रोसेसर : Galaxy M13 5G में डायमेंशिटी 700 प्रोसेसर है, जो 2.2 गीगाहर्ट्स तक की स्पीड पर काम करता है। बेहतर परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग, सुगम ऐप नैविगेशन, और अनइंटरप्टेड गेमिंग के साथ गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में रैम प्लस के साथ 12 जीबी रैम है। गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में 1 टीबी तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज है।

5G कनेक्टिविटी : ज्यादा तेज डाउनलोड और ज्यादा स्मूथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सपोर्ट करती है तथा आपको फ्यूचर रेडी बनाती है। गैलेक्सी एम13 सीरीज़ में सेगमेंट का प्रथम ऑटो डेटा स्विचिंग है। इस अभिनव खूबी के साथ यूज़र्स यदि प्राईमरी सिम में नेटवर्क न आ रहा हो, तो ऑटोमैटिक रूप से सेकंडरी सिम के डेटा का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं या कॉल रिसीव कर सकते हैं।

बैटरी पॉवर : गैलेक्सी M13 में 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जो आपको हमेशा पॉवर्ड रखती है। दोनों ही मॉडल बॉक्स में 15 वॉट के एडैप्टिव फास्ट चार्जर के साथ आते हैं। ये फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन एडैप्टिव पॉवर सेविंग मोड को सपोर्ट करते हैं, जो आपके यूसेज़ को अनुकूलित कर देता है और बैटरी के 50 प्रतिशत से कम हो जाने पर ऑटोमैटिक रूप से पॉवर-सेविंग मोड ऑन कर देता है।

स्क्रीन साइज : 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5’’ का एलसीडी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम13 में 6.6’’ का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जो बहुत इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है।

50 मेगापिक्सल कैमरा : गैलेक्सी एम13 सीरीज़ अपने 50 मेगापिक्सल प्राईमरी कैमरा के साथ खूबसूरत क्लिक्स प्रदान करती है। गैलेक्सी एम13 में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लैंस और एक डेप्थ लैंस है, जो बेहतरीन क्वालिटी के फोटो और पोर्ट्रेट कैप्चर करने में मदद करता है।

कलर वेरिएंट : गैलेक्सी एम13 सीरीज़ तीन खूबसूरत रंगों- मिडनाईट ब्लू, एक्वा ग्रीन, और स्टारडस्ट ब्राउन में आती है। इसकी स्लीक और स्टाईलिश डिज़ाईन ग्राहकों को प्रीमियम फील प्रदान करता है।

मैमोरी वैरिएंट्स और कीमत : Samsung Galaxy M13 5G Price 4GB+64GB वैरिएंट के लिए 13,999 रु. और 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 15999 रु. है। Galaxy M13 Price 4GB+64GB का मूल्य 11,999 रु. तथा 6GB+128GB वैरिएंट का मूल्य 13,999 रु. है। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत ICICI Bank कार्ड धारकों को 1,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

No comments