Breaking News

VIDEO : टीवीएस मोटर कंपनी ने राजस्थान में लॉन्च की नई TVS RONIN

tvs ronin,tvs ronin review,tvs ronin 225,tvs ronin price,tvs ronin 225 cruiser,tvs ronin 225 price in india,new tvs ronin,tvs ronin top speed,tvs ronin 225 review,tvs ronin ride review,tvs ronin 2022,tvs ronin mileage,tvs ronin features,tvs ronin bike,tvs ronin launch,ronin 225,ronin,tvs ronin 225 top speed,tvs ronin cruiser,2022 tvs ronin,tvs ronin tamil,tvs ronin engine,tvs,price of tvs ronin,tvs ronin 225 tamil,tvs ronin vs apache

जयपुर। टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज जयपुर में ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल TVS RONIN की लॉन्चिंग की है, जिसके साथ ही कंपनी ने अब प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में ही प्रवेश किया है। टीवीएस रोनिन को स्टाइल एवं टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो अनस्क्रिप्टेड जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।  

टीवीएस की नई मोटरसाइकल TVS RONIN के शानदार फीचर्स, अनूठा डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी हर तरह की सड़कों पर राइडिंग का तनाव रहित अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकल में पहली बार कई आधुनिक तकनीकें और सुविधाजनक फीचर्स लाए गए हैं जैसे ड्यूल-चैनल एबीएस, वॉइस असिस्टेन्स एवं बेहतर कनेक्टिविटी। इसी क्रम में एक और शुरूआत करते हुए टीवीएस रोनिन ब्रांडेड विश्वस्तरीय मर्चेन्डाइज़ और कस्टम एक्सेसरीज़, एक कॉन्फीगरेटर एवं समर्पित एक्सपीरिएंस प्रोग्राम की एक्सक्लुज़िव रेंज का लॉन्च भी करेगी। 


लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के बिज़नेस-प्रीमियम हैड विमल सुंबली ने ने कहा कि उपभोक्ताओं की ‘अनस्क्रिप्टेड’ यात्राओं की ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार की गई टीवीएस रोनिन उभरती जीवनशैली पर आधारित नए सेगमेन्ट का निर्माण करेगी, जो सभी रूढ़ीवादी अवधारणाओं से मुक्त होगी। साथ ही यह मोटरसाइकल एक विशिष्ट ब्रांड इकोसिस्टम के साथ हमारे उपभोक्ताओं को प्रीमियम जीवनशैली का अनुभव प्रदान करेगी।

टीवीएस रोनिन तीन अलग अलग रंगों एवं तीन वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें TVS RONIN SS की एक्स शोरूम प्राइज 1,49,000 रुपए, TVS RONIN DS की एक्स शोरूम प्राइज 1,56,500 रुपए और इसके टॉप वेरिएन्ट TVS RONIN TD की एक्स शोरूम पेमराइज 168,750 रुपए रखी गई है।

नई टीवीएस रोनिन के मुख्य फीचर्स :

  • ऑल एलईडी लैम्प्स
  •  सिगनेचर टी-शेप पायलट लैम्प
  •  असिमेट्रिक स्पीडोमीटर
  •  एक्ज़हॉस्ट एण्ड मफ़लर डिज़ाइन
  •  चेन कवर
  •  9 स्पोक एलॉय व्हील्स
  •  ब्लॉक ट्रेड टायर्स

आधुनिक टेक्नोलॉजी

डिजिटल क्लस्टर (डीटीई- डिस्टेन्स्स टू एम्प्टी यानि टैंक खाली होने तक की दूरी, ईटीए- एस्टीमेटेड टाईम ऑफ अराइवल यानि पहुंचने का अनुमानित समय, गियर शिफ्ट असिस्ट, साईड स्टैण्ड इंजन इन्हीबिटर, सर्विस ड्यु इंडीकेशन, लो बैटरी इंडीकेटर)

  •  वॉइस असिस्ट
  •  टर्न बाय टर्न नेविगेशन
  •  इनकमिंग कॉल एलर्ट/ रिसीव
  •  कस्टम विंडो नोटिफिकेशन
  •  टीवीएस स्मार्ट  TVS SmartXonnect  ऐप पर राईड का विश्लेषण राईड का सहज अनुभव
  •  रेन एण्ड अरबन एबीएस मोड्स
  •  इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी)- लो नॉइस फैदर टच स्टार्ट (यानि बिना आवाज़ के स्टार्ट हो जाएगी)
  •  अपसाईड डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी)
  •  रियर मोनोशॉक
  •  ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी)
  •  असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच
  •  3-स्टैप एडजस्टेबल लीवर

No comments