Breaking News

नकली नोट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, पौने 3 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद

fake note, smuggling gang, bikaner police, fake currency, fake currency bikaner, fake currency gang, rajasthan police, bikaner news, rajasthan news

बीकानेर।
बीकानेर पुलिस ने नकली नोटों के तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर 6 जनों को गिरफ्तार किया है। एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर रेंज आईजी के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें पुलिस ने नकली नोटों की शक्ल में पुलिस ने कुल पौने 3 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि तस्करों के इस गिरोह द्वारा नकली नोट को महानगरों में हवाला के जरिये सप्लाई किया जा रहा था।

नकली नोटों पर बीकानेर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के कब्जे से 2 करोड़ 74 लाख रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के आलवा इस कांड में लिप्त एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है, जिसके लिए भी पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है। रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एडिशनल एसपी अमित बुडानिया ने आज कोटगेट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कांड का खुलासा किया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि आरोपी हवाला के मार्फत नकली नोटों का कारोबार करते थे। शनिवार की देर शाम रैंज पुलिस मुख्यालय को एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नोखा उपखंड़ के सूरपुरा गांव में दबिश देकर चंपाराम उर्फ नवीन नामक युवक को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर देशनोक और व्यास कॉलोनी इलाके में छापामारी कर अन्य पांच जनों को गिरफ्तार किया।

छापामारी में पुलिस ने नकली नोटों के अलावा प्रिंटर, हाई क्वालिटी पेपर और दो इंपोर्टेड गाड़ियां भी जब्त  की है। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए तमाम नकली नोट पांच सौ और दो हजार रुपए की शक्ल में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े यह लोग बीकानेर में किसी गोपनीय ठिकाने पर नकली नोट छापकर प्रदेश के शहरों में चला रहे थे।

महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर पूर्व में भी नकली नोटों के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नकली नोट छापने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही अभी जारी है और गिरोह में शामिल तमाम लोगों के ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई भी की जा रही है।

आईजी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है। जिसके खिलाफ नोटबंदी के समय हवाला के 5 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद होने पर बीछवाल पुलिस थाना में मामला दर्ज है। एक मुकदमा इंफाल में नकली मुद्रा का दर्ज है। वहीं विक्की उर्फ नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ पालनपुर में नकली मुद्रा का मुकदमा दर्ज है।

No comments