Breaking News

10 मई से खुलेगा Prudent Corporate Advisory Services का आईपीओ

Prudent Corporate Advisory Services, Prudent Advisory Services, Prudent Corporate Advisory IPO, Prudent Advisory ipo gmp, Prudent Advisory ipo gmp today

जयपुर।
 Prudent Corporate Advisory Services ltd का IPO 10 मई को ओपन हो रहा है। इसमें एंकर निवेशक इसमें एक दिन पहले यानी 9 मई से बिड शुरू कर सकते हैं। प्राइस बैंड 595 रुपए से 630 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें एम्प्लोयीज के लिए 59 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी। IPO में न्यूनतम 23 इक्विटी शेयर के एक लॉट है। इसके बाद 23 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा यानी इसके तहत नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, बल्कि कंपनी के मौजूदा प्रमोटर शेयर-होल्डर ही अपनी इक्विटी बेचेंगे। इस इश्यू के तहत शेयरधारकों द्वारा 85,49,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। ओएफएस के हिस्से के रूप में शेयरहोल्डर – TA एसोसिएट्स की एक एंटिटी Wagner लिमिटेड 82,81,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। इसके अलावा, प्रूडेंट के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शिरीष पटेल 2,68,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे। फिलहाल Wagner की प्रूडेंट में 39.91 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पटेल की 3.15 फीसदी हिस्सेदारी है।

इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा 6.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिज़र्व किए गए हैं।

कंपनी को अमेरिका स्थित निजी इक्विटी निवेशक टीए एसोसिएट्स का समर्थन प्राप्त है प्रूडेंट भारत में लीडिंग इंडिपेंडेट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक है। इसकी गिनती टॉप म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स में होती है। म्यूचुअल फंड के अलावा यह कंपनी इंश्योरेंस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीम्स, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स, बॉन्ड, अन-लिस्टेड इक्विटी, स्टॉक ब्रोकिंग सॉल्यूशन, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी, NPS जैसे अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स भी डिस्ट्रिब्यूट करती है।

इस ऑफर में पेश किए गए इक्विटी शेयर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल है।

No comments