NEET JEE स्टूडेंट्स के लिए अब आकाश ने हिंदी मीडियम कोर्स भी शुरू किए
जयपुर। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने RBSE के JEE NEET परीक्षाओं के लिए अब हिंदी माध्यम के बैच भी शुरू किए हैं। जयपुर में गोपालपुरा स्थित सेंटर में आकाश एजुकेशनल के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय, रितेश अग्रवाल और जयपुर ब्रांच हैड पियुष गुग्लानी ने हिंदी माध्यम के बैच भी शुरू किए जाने की घोषणा की।
इस अवसर आकाश एजुकेशनल के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने कहा, 'राज्य शिक्षा बोर्ड के साथ ही NEET JEE के परीक्षार्थियों के लिए हम हिंदी माध्यम की कोचिंग शुरू कर रहे हैं, ताकि वे स्वयं को इंग्लिश मीडियम के छात्रों से पिछड़ा महसूस ना कर सके। हिंदी माध्यम के बैच उन छात्रों के लिए एक वरदान साबित होंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी क्षमता के अनुसार सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा कि, '6000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ हमारे हिंदी माध्यम के बैच हमारे लिए अत्यंत कुशल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में सर्वश्रेष्ठ विषय सामग्री वाले छात्रों तक पहुंचना संभव बनाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन छात्रों को सीखने का एक एकीकृत अनुभव प्रदान करना है, जो अपने बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों की तैयारी कर रहे हैं। हिंदी माध्यम की कोचिंग में स्कॉलरशिप भी रखी गई है, जिसके तहत कोरोना से अपने माता-पिता को गंवाने वाले छात्रों को और शहीद पिता वाले छात्रों को 100% तक की स्कॉलरशिप मिलेगी।'
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड के अधीन लगभग 6 हजार मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 19.5 लाख छात्र हैं। 2021 में राजस्थान से 45 हजार छात्रों ने जेईई के लिए और 82,365 छात्रों ने एनईईटी के लिए परीक्षा दी थी।
No comments