Breaking News

कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया ऑनलाइन सिलेबस पूर्ण करवाने का कार्यक्रम

rajasthan education department,education department rajasthan,rajasthan education minister,rajasthan education department news,rajasthan news,rajasthan,rajasthan education department new rules,rajasthan education department vacancy 2022,rajasthan education department announcement,rajasthan education department new rules effect,rajasthan me 29000 vacancy education department,rajasthan educational service rules 2021,rajasthan 3rd grade teacher online form 2022

बीकानेर।
कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के कारण राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के बंद होने के कारण ऑनलाइन सिलेबस पूर्ण कराने का पूर्ण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य के विद्यालयों में आगामी 30 जनवरी तक कोरोना की स्थितियों के कारण छुट्टियां घोषित होने के कारण शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कोर्स पूर्ण करवाने ​के लिए मार्च तक ऑनलाइन एजुकेशन का कार्यक्रम जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस प्लान के तहत राज्यभर में अब कक्षा 1 से 7वीं, 9वीं व 11वीं में पंद्रह मार्च तक कोर्स पूरा कराना होगा और कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं में 20 फरवरी तक कोर्स पूरा कराना होगा। इस नवीन प्लान के आधार पर कोरोना के बाद कक्षाएं लगते ही तत्काल बच्चों की परीक्षा करवाने की मंशा शिक्षा विभाग ने जाहिर की है।

आगामी 20 जनवरी से स्कूल्स में नई व्यवस्था के तहत ही पढ़ाई होगी। प्रथम दो पीरियड रेमिडी एज्यूकेशन के होंगे, जिसमें पुराने सिलेबस का कुछ हिस्सा पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों के सीखने के स्तर के आधार पर स्टूडेंट्स के ग्रुप्स बनेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए एक बार पुनः "आओ घर में सीखें- 2.0" तथा "बैक टू स्कूल" कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। 

"जनवरी 2022 से मार्च 2022" के लिए "STAR" (Set To Augment Result) कार्यक्रम शुरू किया गया है। 20 जनवरी से प्रारंभ इन व्यवस्थाओं के तहत प्रातः 8 बजे से ही शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुपों में पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाएंगे। इसी के माध्यम से बच्चों को होमवर्क भी दिया जायेगा। इसके साथ ही जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने के कारण व्हाट्सएप नहीं है, उनके लिए शिक्षक घर पर ही  शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाएंगे।

No comments