Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding में हुई हल्दी की रस्म, शाम को डिनर के बाद होगी पूल पार्टी
सवाईमाधोपुर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शादी समारोह के लिए चौथ का बरवाड़ा स्थित फोर्ट सिक्स सेंसेज सजकर तैयार हो गया है। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित इस शाही होटल को दोनों कलाकारों ने वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुना है, जहां आज इनकी शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) समारोह के तहत हल्दी की रस्म पूरी हुई। इसके बाद शाम को डिनर का आयोजन होगा, जिसके बाद रात में जबरदस्त पूल पार्टी भी रखी गई है, जिसमें सभी गेस्ट शामिल होंगे।
दोपहर करीब 12 बजे के दोनों कलाकारों की हल्दी की रस्म की गई, जिसके बाद सभी मेहमानों के लिए आज शाम करीब 8 बजे से डिनर का आयोजन रखा गया है। डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है। सभी रस्मों और पार्टी को बेहद ग्रैंड लेवल पर प्लान किया गया है। इसके साथ ही हर कोई इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरों और वीडियो का वेट कर रहा है, लेकिन, ये सिर्फ और सिर्फ विक्की और कैटरीना की परमिशन के बाद ही बाहर आएंगे।
गौरतलब है कि शादी का कार्यक्रम कल 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी और मेहंदी के साथ शुरू हुआ, जो कि आज भी चलेगा। बताया जा रहा है कि विक्की और कैट की शादी की संगीत सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे, वहीं कल 9 दिसंबर को फाइनली विक्की और कैटरीना सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे और अपने जीवन का एक नश अध्याय शुरू करेंगे।
बता दें कि शादी समारोह में शामिल होने कई मेहमान यहां पहुंच चुके हैं, वहीं शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रौशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के लिए भी ओबरॉय होटल में रूम बुक हैं। अक्षय कुमार का रूम ताज होटल में बुक कराया गया है। हालांकि अभी ये सभी स्टार्स चौथ का बरवाड़ा नहीं पहुंचे हैं, जिनके संभवतया आज शाम या कल तक यहां पहुंचने की उम्मीद है।
No comments