apna ने बनाया राजस्थान में 1.5 लाख महिलाओं को सशक्त, एक साल में 56 लाख से अधिक इंटरव्यूज़
जयपुर। दुनियाभर को अपनी जद में लेने वाली कोरोनावायरस की महामारी से जूझने के बाद देश मे अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर लौटती हुई दिखाई देने लगी है। इसी बीच जॉब एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म apna.co ने बताया कि राजस्थान में लोग फिर से काम पर लौटना चाहते हैं और साल 2021 में apna ने राज्य में 56 लाख से अधिक इंटरव्यूज़ करवाए हैं। राजस्थान की बात करें तो गुलाबी नगरी, जयपुर नौकरियों के लिए मुख्य केन्द्र बन गया है, जहां पिछले तीन महीनों में 6 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर उत्पन्न हुए हैं।
पिछले कुछ सालों के दौरान राज्य कई कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार के रूप में उभरा है। ये कंपनियां जयपुर एवं जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से भर्तियां कर रही हैं। apna.co पर टेलीकॉलर्स, डिलीवरी पार्टनर्स, सेल्स, बैक ऑफिस, अकाउन्ट्स/फाइनैंस, मार्केटिंग, ऑफिस स्टाफ, रीटेल, बिज़नेस डेवलपमेन्ट, ड्राइवर, एडमिन, टीचर और रेस्टोरेन्ट, होटल स्टॉफ जैसे जॉब रोल्स की मांग सबसे ज़्यादा बनी हुई है।
यह प्लेटफॉर्म न केवल ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों को नौकरियों के अवसर दे रहा है, बल्कि 12वीं पास या इससे कम पढ़े-लिखे लोगों को भी उनके घर के पास ही नौकरियों के अवसर उपलब्ध करा रहा है। पिछले दो सालों में यह मोबाइल ऐप नौकरी ढूंढने वालों की पहली पसंद बन गया है।
इसके बारे में apna के मार्केटिंग हैड राहुल देवरा ने कहा कि आने वाले समय में भी हम अपने यूज़र्स को उनके घर के पास ही नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रखेंगे और अपनी ‘गुलाबी नगरी’ को देश के सबसे बड़े रोज़गार केन्द्रों में एक के रूप में स्थापित करेंगे।’ apna ने राजस्थान में 1.5 लाख अधिक महिलाओं को सक्षम बनाया है, जिन्होंने नौकरियों के लिए आवेदन और साक्षात्कार दिए हैं।
apna टॉप की कंपनियों जैसे Zomato, Bharti AXA, Burger King, TeamLease, Byjus, Delhivery आदि से पार्टनर्स की भर्ती करता है।
No comments