Panama Paper Leak Case में ED दफ्तर के सामने पेश हुईं Aishwarya Rai Bacchan
नई दिल्ली। पनामा पेपर्स लीक (Panama Paper Leak) मामले में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशलय (ED) के सामने पेश होने के लिए भेजे गए समन के बाद Aishwarya Rai Bacchan इस मामले में ED के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचीं हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने इससे पहले दो मौकों पर पेशी के लिए समय मांगा था, वहीं मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के समक्ष स्थगन की याचिका भी दायर की गई थी। इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था।
जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या दोपहर करीब 1:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने विदेशों में संपत्ति जमा करने के आरोपों को लेकर 48 वर्षीय एक्ट्रेस के दिल्ली में बयान रिकॉर्ड किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में जल्द ही अमिताभ बच्चन से भी पूछताछ हो सकती है। ऐसे में पनामा पेपर्स मामले में ईडी की पूछताछ से अमिताभ बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने पिछले महीने 9 नवंबर को भी अंडर सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था। यह समन मुंबई स्थित प्रतीक्षा बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था और 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था। सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसका जवाब ईमेल के जरिए ED को दिया था।
उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर लीक मामले में Mossack Fonseca कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था। इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे। इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी।
No comments