'रीजन टू सेलिब्रेट' थीम पर होगा एयु बैंक जयपुर मैराथन का 11वां सीजन
जयपुर। एयु बैंक जयपुर मैराथन ने दस साल पूरे कर लिए हैं और संस्कृति युवा संस्था एवं वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से 2 फरवरी 2020 को 11वीं बार गुलाबी शहर में देश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जयपुराइट्स इस मैराथन में दौड़ते नजर आएंगे। एयु बैंक जयपुर मैराथन से पहले कई प्री-इवेंट जयपुर और नजदीक शहरों में आयोजित होंगे।
राजधानी जयपुर में एयू बैंक जयपुर मैराथन को लेकर गतिविधियां आरंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत रनिग टिप्स, बूट कैप, एक्सपो, फिटनेस चैलेंज जैसी गतिविधियां होगी। मैराथन को लेकर होने वाली इन गतिविधियों में प्री-इवेंट कैलेंडर लॉन्च आज शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त और भी कई आयोजन किया जाएंगे।
राजधानी जयपुर में एयू बैंक जयपुर मैराथन को लेकर गतिविधियां आरंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत रनिग टिप्स, बूट कैप, एक्सपो, फिटनेस चैलेंज जैसी गतिविधियां होगी। मैराथन को लेकर होने वाली इन गतिविधियों में प्री-इवेंट कैलेंडर लॉन्च आज शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त और भी कई आयोजन किया जाएंगे।
No comments