Breaking News

आमरास्ते में जमा कीचड़ ने ली दो मवेशियों की जान

बून्दी। (राजेन्द्र नागर) पिछले दिनों लगातार हुई बरसात के एक माह से अधिक समय होने के बाद भी आम रास्तों में जमा कीचड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह हो गई है कि मवेशी इन रास्तों से गुजर नहीं पाने के कारण दम तोड़ने को मजबूर हैं।

जानकारी अनुसार यहां जिंद बाबा से खेतों की तरफ जाने वाले हैं आम रास्ते में घुटनों तक कीचड़ जमा है इस मार्ग से वाहन नहीं  निकल पाते वहीं पैदल भी निकलना दुश्वार हो रहा है। सोमवार को इस मार्ग से निकलने के दौरान कीचड़ में फंस जाने से नील गाय का बच्चा व गाय एक बछड़े ने दम तोड़ दिया ग्रामीणों ने इस मार्ग को महा नरेगा योजना में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य से जोड़ने की गुहार की है।

उधर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नील गाय के बच्चे को न तो समय रहते  बचाया जा सका न उसे दफनाया गया ।दोनों जानवरों  की मौत होने के बाद भी कीचड़ में फंसे हुए हैं। परन्तु इस ओर ध्यान कोई नहीं दे रहा है।

No comments