Breaking News

मांगें नहीं माने जाने से निराश छात्रों ने जड़ा कला संस्थान पर ताला

Jaipur, rajasthan, rajasthan school of arts, arts school jaipur, jaipur news, rajasthan news1, rajasthan news in hindi, जयपुर, राजस्थान, राजस्थान न्यूज1, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज हिंदी, राजस्थान हिंदी न्यूज
जयपुर। राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के आंदोलन के आज 20वें दिन भी कोई निर्णय नहीं होने से हताश और निराश छात्रों ने आज संस्था पर ताला लगा दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी शिक्षा के लिए योग्य शिक्षकों की मांग और अयोग्य प्राचार्या, जिन्हें हटाने के बाद फिर यहीं नियुक्त किये जाने का विरोध कर रहे परेशान छात्रों को मजबूरी में ऐसा निर्णय लेना पड़ा।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नित नई-नई योजनाएं बनाने वाली सरकार भी इन कला छात्रों की एक नहीं सुन रही है। शिक्षा निदेशालय के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने जब छात्रों से बात करते हुए ये कहा कि प्राचार्या को कोर्ट से स्टे मिला है तो वो यहीं रहेंगी। इस पर निराश छात्रों ने आज सुबह कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और नारे लगाने लगे।

कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ने के चलते पिछले 19 दिनों से सोया प्रसाशन कुछ ही मिनटों में सतर्क हुआ और 10-20 मिनिट में ही पुलिस कॉलेज में पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को हटाने के लिए बहुत प्रयास किये, लेकिन सब विफल रहे और छात्र अपनी मांगों के माने जाने तक कक्षाओं में नहीं जाने के निर्णय पर अड़े रहे।

करीब 10:30 बजे निदेशालय से 4-5 अधिकारी कॉलेज पहुँचे और छात्रों से बात कर कॉलेज का ताला खुलवाया और छात्रों एवं व्याख्याताओं से बात कर हल निकालने की कोशिश की, लेकिन इस वार्ता में भी कोई निर्णय नहीं हो सका और छात्रों का विरोध जारी है।

आर्ट स्कूल की एलुमिनाई के सदस्यों सोहन जाखड़, संदीप सुमहेन्द्र, लाखन सिंह जाट, महावीर मूर्तिकार, पवन एवं वरिष्ठ कलाकार विद्या सागर उपाध्याय, समंदर सिंह सागर एवं आर बी गौत्तम एवं कैलाश शर्मा ने छात्रों की मांग को उचित बताते हुए कहा कि सरकार और शिक्षा निदेशालय को जल्दी ही छात्रों के लिए कला विधाओं के योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए।

No comments